Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने शहीद अमित को दी श्रद्धांजलि

0
98
MLA Sunil Sangwan paid tribute to martyr Amit
दादरी विधायक सुनील सांगवान अमित सांगवान की शहादत पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने गांव सारंगपुर निवासी भारतीय सेना के सपूत अमित सांगवान की शहादत पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढाढस बंधाया। विधायक ने कहा कि अमित सांगवान ने देश सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि क्षेत्र व पूरे राष्ट्र के लिए गर्व और दुख का विषय है।

कहा कि हर कोई शहीद अमित की बहादुरी और देशभक्ति की भावना को याद कर रहा है। शहीद अमित सांगवान की शहादत को देशवासी कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने जिस साहस और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वह आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। शहीद का बलिदान हम सभी पर एक ऋण की तरह है, जिसे शब्दों से चुकाया नहीं जा सकता। हम सभी को उनके आदर्शों और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, ताकि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाए।

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी शहर के सभी पुलिस नाकों पर पुलिस सुरक्षा बढाई गई