Charkhi Dadri News : मनोनीत पार्षदों, नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को विधायक ने दी बधाई

0
105
MLA congratulates nominated councilors and newly appointed district officials
मनोनीत पार्षदों को बधाई देते विधायक सुनिल सांगवान।।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधायक सुनील सांगवान ने प्रदेश सरकार द्वारा दादरी नगर परिषद के मनोनीत एडवोकेट विक्रम श्योराण, अश्विनी कुमार, निर्मला सैनी की नियुक्ति पर बधाई दी। वहीं जिला महामंत्री रविंद्र सिलगर ने विधायक से मिलकर अपनी नियुक्ति पर हाईकमान का आभार जताया है।विधायक सुनील सांगवान ने आशा जताई कि सभी नवनियुक्त सदस्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाएंगे। साथ ही जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

विधायक ने कहा कि भाजपा जनता की सरकार है और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना ही उसका मुख्य उद्देश्य है। विधायक सांगवान ने नवनियुक्त सदस्यों के साथ शिष्टाचार मुलाकात के तहत आमजन की समस्याएं भी सुनीं। विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। विधायक ने तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समाधान बारे निर्देश दिए।

Kurkushetra News : सनातन धर्म प्रचार के लिए छोटे बच्चों की रामायण परीक्षा लेगी विश्व हिन्दू परिषद