(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरि. गर्व. पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन चरखी दादरी संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ ब्रांच कमेटी चरखी दादरी की मीटिंग ब्रांच प्रधान सुरेन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यवाही का संचालन ब्रांच सचिव कर्मवीर सांगवान ने किया। बैठक में जिला प्रधान जयप्रकाश पुनिया, पूर्व प्रधान चन्द्रलाल सांगवान, जिला सचीव राजेन्द्र सांगगन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में ब्रांच सचिव कर्मवीर सांगवान ने बताया कि संगठन ने मुख्यमंत्री को 24 सूत्रीय मांग पत्र दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई। इसके चलते आगामी 15 जुलाई को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। ब्रांच प्रधान सुरेन्द्र सांगवान ने बताया कि संगठन की मुख्य मांगों में एचकेआरएन, कर्मचारी, टर्म अपवांइटी, दैनिक वेतन भोगी पंचायत के अधीन लगे कर्मचारियों को जाब सुरक्षा, वर्ष 2020-23 की ,लटीसी देने हेतु सहित 24 सूत्रीय मांग शामिल हैं। पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील की गई । बैठक में ब्रांच उपप्रधान शीला देवी, बांच कैशियर जयप्रकाश यादव व अन्य साथी उपस्थित थे।
Charkhi Dadri News : मनोनीत पार्षदों, नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को विधायक ने दी बधाई