Charkhi Dadri News : श्रावण मास में हरि ओम आश्रम में श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ, भव्य कलश यात्रा निकाली गई

0
41
In the month of Shravan, Shri Shiv Mahapuran Katha started in Hari Om Ashram, a grand Kalash Yatra was taken out
कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय धिकाड़ा रोड़ स्थित हरि ओम आश्रम परिसर में श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री शिव महापुराण साप्ताहिक कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। आयोजन में धिकाड़ा रोड़ क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने तन, मन और धन से सहभागिता निभाई।कार्यक्रम में फैम जिलाध्यक्ष जयभगवान मस्ताना ने बतौर यज्ञमान सहपरिवार पूजा-अर्चना की और संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान विधि-विधान व पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया।

कलश यात्रा की शुरुआत आश्रम परिसर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से यात्रा लेकर निकलीं, जिनका विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सांस्कृतिक झांकियों ने भी श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। अंबाला से पधारे कथा व्यास हितशरण विष्णु महाराज ने कहा कि कलश यात्रा व्यक्ति के जीवन से कष्टों का हरण करने वाली होती है और इसमें भाग लेने से पग-पग पर कोटि-कोटि यज्ञ करने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है।

इस अवसर पर सुशीला शर्मा, कृष्णा शर्मा, माया शर्मा, सीमा शर्मा, धर्मा देवी, सुनिता शर्मा, उर्मिला शर्मा, बाला शर्मा, बिमला, सुलोचना, प्रकाश, एमसी रचना, संतोष, शंकुतला, रीटा, लक्ष्मी, सुरेश हुड्डा, गीता, मोनिका, प्रेम, सरोज, मंजू, समिता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। वहीं मंदिर प्रधान भगवत फौगाट, नरेश शर्मा, सतबीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा (रामलीला कमेटी सचिव), प्रधान उमेद प्रजापत, ललित, श्याम, सीबू, रविंद्र, तरसेम, वेद पाल जाखड़, पवन, शंकर, अंकित, पुरूषोत्तम सैनी आदि श्रद्धालु भी मौजूद रहे। कथा आयोजन के दौरान श्रद्धा, आस्था व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Charkhi Dadri News : झोझू कलां में उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत 260 लोगों को चश्में वितरित