Charkhi Dadri News : चरखी दादरी डीपीआईयू मीटिंग में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई विस्तार से चर्चा

0
107
In Charkhi Dadri DPIU meeting, there was a detailed discussion on the effective implementation of the class readiness program
मासिक बैठक में भाग लेते राज्य स्तर के समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई चरखी दादरी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तत्परता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला व राज्य स्तर के समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी एवं डाइट बिरही कलां के डीएसटी सदस्य सहित बीआरपी और एबीआरसी उपस्थित रहे।इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार ने बताया कि जिले में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु डीपीआईयू की हर माह बैठक का आयोजन किया जाता है।

अप्रैल माह की इस बैठक में कक्षा तत्परता कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उपस्थित मेन्टर्स को बताया गया कि सीआरपी के अंतर्गत निर्धारित दक्षताओं का छात्रों को लाभ पहुंचे इसके लिए मेन्टर्स द्वारा नियमित अवलोकन जरुरी है। छात्र संख्या को लेकर भी बैठक में चर्चा कि गई और कम छात्र संख्या वाले स्कूलों पर विशेष ध्यान देने पर जो दिया गया
राज्य निपुण टीम से उपस्थित अभिषेक ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और उनके समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की गति भिन्न होती है, इसलिए शिक्षकों को इस विविधता को समझते हुए शिक्षण की रणनीति अपनानी चाहिए।

मीटिंग के दौरान मेन्टर्स को यह भी निर्देशित किया गया कि क्लस्टर स्तर पर पुस्तक वितरण कार्य को विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार ही संपन्न किया जाए, ताकि संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों से फीडबैक लिया गया, जिसमें मैदानी स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं, नवाचारों और सुधारात्मक सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी रणनीति तैयार करने पर बल दिया गया।

Charkhi Dadri News : आयुष चिकित्सा की विश्व गाथा आगरा में गूंजा हरियाणा के डा. सुनील सनसनवाल का नाम