Charkhi Dadri News : मां है तो जन्नत है,मदर डे पर स्कूल में बच्चों ने पेश की मनमेाहक प्रस्तुतियां

0
96
If there is a mother then there is heaven, children presented wonderful presentations in school on Mother's Day
मां की महिमा पर गीत पेश करते स्कूली बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नन्हे कदम ग्लोबल स्कूल परिसर में प्रधनाचार्या विभा जैन की अगुवाई में मदर्स डे पर नन्हे मुन्नों को मां की महता के बारे में समझाया गया कि माता पिता के बिना जीवन अधूरा है। हमारा सारा जीवन उनके इर्द गिर्द धूमता है।

इस दौरान विभिन्न कक्षाओं से बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। जिनमें नर्सरी के बच्चों ने मां मेरी मां, एलकेजी के विद्यार्थियों लविश, देवांश, कार्तिक, नैतिक, तनीशी, विक्रांत, निर्वी ने मेरी मां सबसे प्यारी है सबसे न्यारी है, यूकेजी के नन्हे मुन्नों ने मुझे माफ करना, पहली के बच्चों ने मां है तो हिम्मत है, मां है तो जन्नत है के जरिए सभी को भावुक कर दिया।
दूसरी व तीसरी के बच्चों ने मौन अभिनय व नाटक के जरिए मां की महिमा को विस्तार से बताया। इस दौरान नन्हे मुन्नों की माताओं को भी मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गई। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

माँ ही ईश्वर का दूसरा रूप

पी.एच.स्कूल में ‘मातृ दिवस’ बड़े हर्षोल्लास और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक पवन बुवानी वाले, प्रबंधक कमेटी की सदस्य सरोज बाला, संगीता राणा प्राचार्य ओपी तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सभी माताओं को आमंत्रित किया गया और उनका तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, कविता, भाषण आदि प्रतियोगिताएँ रखी गईं।

विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए गए। माताओं के लिए भी कुछ प्रतियोगिताएँ रखी गईं और विजेता माताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ के महत्व को दर्शाते हुए दर्शकों को भावुक कर दिया प्राचार्य ने माँ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि माँ ही ईश्वर का दूसरा रूप होती है। माँ बच्चे की परवरिश से लेकर सही मार्गदर्शन के रूप में पूरी जिंदगी बच्चों का साथ देती है। मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। इसी दिन महाराणा प्रताप की जयंती होने पर उनको भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी महिमा का बखान किया गया।

Charkhi Dadri News : ग्रामीण महिलाओं को किया गया लिंगानुपात व नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक