
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव नांधा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का सफल आयोजन कर केडेटों को राष्ट्र प्रहरी का संकल्प दिलवाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य संजय यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर में केडेटों ने अनुशासित तरके से सफलतापूर्वक भागीदारी कर सराहनीय कार्य किया है जो अन्य शिविरों के लिए प्रेरणादायक है। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क की भावना को विकसित करना था।
शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जिनको हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाईड का स्कार्फ पहनाने का कार्य स्काउट मास्टर अजय कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को स्काउट एंड गाइड की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन अभ्यास, टोली निर्माण, खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर अजय कुमार और संजीव द्वारा किया गया। विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शिविर आयोजन में मुख्य शिक्षक रमेश कुमार, तरूण कुमार, नरेश कुमार प्रदीप कुमार, एसएमसी अध्यक्ष्ज्ञ विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, शिक्षिका सोनिया और शिक्षिका राजबाला इत्यादि ने विशेष योगदान दिया।