(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एचसीएस आशीष सांगवान ने आज उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम के पद पर कार्यभार संभाला। कार्यालय में पहुंचने पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासिनक अधिकारियों ने स्वागत किया। उनका पिछले सप्ताह ही चरखी दादरी से बाढड़ा कार्यालय में तबादला किया गया है।
प्रदेश सरकार के प्रशासनिक सेवा 2023 के चयनित एचसीएस आशीष सांगवान प्रदेश के सबसे नवचयनित चरखी दादरी जिले में सीटीएम व एसडीएम पदों पर रह चुके हैं। पिछले सप्ताह ही मुख्य सचिव कार्यालय ने सिवानी एसडीएम विरेन्द्र सिंह को चरखी दादरी एसडीएम पद पर तबादला किया था जिससे दादरी में तैनात आशीष सांगवान को बाढड़ा एसडीएम कार्यालय भेजा गया है जिन्होंने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके अलावा तहसीलदार सज्जन कुमार, उप तहसीलदार साहिल दलाल, कानूनगो रविंद्र कुमार, कानूनगो कपूर सिंह, मा. शमशेर सिंह रुदड़ौल, मा. सोमबीर जगरामबास इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : मात्र 80 पैसे में किसान का 50 हजार का बीमा करेंगी सहकारी समितियां