Charkhi Dadri News : झोझू कलां में उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत 260 लोगों को चश्में वितरित

0
54
Glasses distributed to 260 people under the Ujjwal Drishti Abhiyan in Jhojhu Kalan
महिला को आंखों के चश्मा लगातेे एसएमओ डॉ. टीकाराम।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वल दृष्टि अभियान का शुभारंभ हरियाणा सरकार स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा किया गया। इसके तहत प्रदेश में स्कूली बच्चों व 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों की जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श व चश्मों का वितरण प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा पूरे हरियाणा में सरकारी हस्तपालों व सीएचसी तथा पीएचसी के माध्यम से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज कस्बा झोझू कलां स्थित सीएचसी सेंटर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली बच्चों व बुजुर्ग नागरिकों की नेत्र जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श दिए गए। इसके साथ ही आयोजन में 260 मरीजों को चश्में भी वितरित किए गए। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए एसएमओ डॉ. टीकाराम ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में शामिल है।

इनके जरिए हम इस सुंदर दुनिया को देखते व समझते है इसलिए इनकी देखभाल करना अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार व विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान आरंभ किया गया है। इसके अलावा काले व सफेद मोतियाबिंद का आप्रेश्न भी निशुल्क राजकीय निर्देशानुसार किया जाता है। नेत्र अधिकारी राहुल सांगवान ने मरीजों को विभिन्न आंखों के रोग उनसे बचाव व सावधानियों की जानकारी दी।इस दौरान एम ओ डॉ. विकास, हैल्थ इंस्पेक्टर सतीश रंगा, डा. सौरभ, डा. राहुल, एलटी यशपाल, संजय, बिजेंद्र, नरेश कुमार, विकास आदि माजूद रहे।

Charkhi Dadri News : 15 जुलाई को सीएम आवास का घेराव करेगी मैकेनिकल वर्करज यूनियन