(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। वन विभाग चरखी दादरी द्वारा सोमवार को बाढड़़ा रेंज में स्थित सरकारी नर्सरी में जिला स्तरीय ईको प्रश्नोत्तरी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर हेमंत पारीक की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विजेताओं को जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने पुरस्कार वितरण किया।जिला नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज बाढड़ा रेंज में दो ग्रुपों में प्रतियोगिताओं का आयोजन दादरी उप वन संरक्षक कुलविंदर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ग्रुप बी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने पेंटिंग तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ईको प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक वन राजिक अधिकारी रविंद्र राणा ने बताया कि वन विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि बाढड़ा रेंज में पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दर्जनों विद्यालयों से आए 140 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला प्रमुख मंदीप श्योराण ने विभिन्न स्कूलों से पहुंचे बच्चों का हौसला बढ़ाया और वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पेंटिंग और ईको प्रश्नोत्तरी करवाए जाने की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला प्रमुख मंदीप श्योराण, जिला नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह, विक्रांत डांगी, रंजीत दरोगा, जितेंद्र शेखावत, सुरेंद्र, जिला समन्वयक बबीता श्योराण, श्रीभगवान इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : डीएपी के लिए किसानों की लगी लंबी लाईने,पुलिस सुरक्षा में बांटी डीएपी