- पिचौपा में आग की बड़ी घटना को रोका
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव पिचौपा कलां में बिजली ट्रांसफार्मर में चिंगारी पैदा होने से वनक्षेत्र में आग लग गई जो साथ लगती भूमि पर खड़े गेहूं तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिससे किसानों ने राहत की सांस ली।
उपमंडल क्षेत्र में बरसात के बाद से लगतार दो दिन से चल रही तेज हवाओं के कारण आग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को गांव पिचौपा कलां के वनक्षेत्र से गुजर रही आपूर्ति लाईन के ट्रांसफार्मर में चिंगारी पैदा होने पर नीचे पड़ी लकडिय़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। इस पर किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिस पर पहुंची टीम ने वनक्षेत्र व कृषि भूमि के मध्य भूमि के गेहूं हटवा कर पानी से दल दल कर आग को रोक दिया गया। इससे किसानों की कई एकड़ में खड़ी व ढेरियों में लगी गेहूं सरसों की फसलें नुकसान की चपेट में आने से फंस गई हैं।


