Charkhi Dadri News : डीपीआईयू बैठक में एफएलएन लक्ष्यों पर केंद्रित चर्चा, शिक्षण गुणवत्ता सुधार पर जोर

0
67
Discussion focused on FLN goals in DPIU meeting, emphasis on improving teaching quality
बैठक को संबोधित करते डीईओ वीरेंद्र नारा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला परियोजना समन्वयन इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में एसपीआईयू से सुखदा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा और दादरी, साथ ही जिले के मेंटर बीआरपी व एबीआरसी सदस्यों ने भी भाग लिया।बैठक के प्रमुख उद्देश्यों के बारे में बताते हुए एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत एफएलएन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप देना रहा।

इस दौरान विशेष रूप से प्रिंट-रीच क्लासरूम प्रतियोगिता पर चर्चा की गई, ताकि कक्षा-कक्ष वातावरण को अधिक शैक्षिक और प्रेरणादायक बनाया जा सके।बैठक में निपुण मैगजीन के आगामी संस्करण के लिए जिला स्तर से लेख आमंत्रित करने की योजना पर भी मंथन हुआ। सभी बीईओ को निर्देश दिए गए कि वे योग्य शिक्षकों और छात्रों से गुणवत्तापूर्ण लेख तैयार करवा कर समय पर प्रेषित करें।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए डीईओ वीरेंद्र नारा ने निर्देश दिए कि जिले के सभी मेंटर अपनी नियोजित विद्यालय विजिट्स को शत-प्रतिशत पूर्ण करें, ताकि शिक्षण गुणवत्ता में वास्तविक सुधार सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही अगस्त माह से क्लस्टर स्तर पर मेगा मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत लो-परफॉर्मेंस स्कूलों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी सीआरसी, बीआरपी और एबीआरसी के लिए रिफ्रेशर ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा, ताकि वे अपडेटेड शैक्षिक दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य कर सकें। इस अवसर पर सभी मेंटर्स को बच्चों के अधिगम स्तर की नियमित मॉनिटरिंग और शिक्षकों को समयबद्ध शैक्षिक सहयोग देने के निर्देश भी दिए गए।

Charkhi Dadri News : गांव जेवली स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण