(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिला के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ पीपीपी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित वेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पोर्टल पर लंबित पीपीपी संबंधित वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता के साथ करें। वेरिफिकेशन में किसी प्रकार की त्रुटि न छोड़े। सभी कॉलम में नाम आदि स्पष्ट व सही ढ़ंग से भरें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि पीपीपी में आय, आयु, व्यवसाय आदि से संबंधित त्रुटियों को ध्यान पूर्वक अपडेट करें।
इसमें कोई कोताही न बरते। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को पारदर्शिता व बिना किसी देरी के सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसी के चलते सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है ताकि लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले सकें। योजनाओं को पीपीपी से जोड़ा गया है। इसलिए पीपीपी के कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी या कर्मचारी के लॉगिन पर कोई भी आवेदन लंबित है, वे स्वयं चेक करे और बिना किसी देरी के आवेदनों पर उचित कार्यवाही करें। किसी भी हाल में आवेदन लंबित न रहे। परिवार पहचान पत्र अब ऐसा दस्तावेज बन गया जिसकी जरूरत हर स्तर पर पड़ती है। ऐसे में पीपीपी को लेकर आने वाली सभी आवेदनों पर सही जांच के साथ कार्यवाही करे।
बैठक में एसडीएम दलजीत और जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।