(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सहकारी समितियों के लघु ऋणधारकों का बीमा करने का फैसला लेते हुए मात्र 80 पैसे में 50 हजार का जीवन सुरक्षा बीमा करने का फैसला लिया है। इस मुहिम में भिवानी व चरखी दादरी जिले के 36 हजार ऋणधारक लाभाविंत होंगे।केन्द्र सरकार के दिशानिर्देश पर प्रदेश सरकार के रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पंचकूलां ने इफको टोकियो बीमा कंपनी के साथ एक विशेष एमओयू पर करार किया है जिसमें प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से एमसीएल पाने वाले किसानों को बीमा कवर देने का फैसला लिया है। इस योजना में 2 रुपये चालीस पैसे में किसान का बीमा होगा जिसमें से एक रुपया साठ पैसा केन्द्र व प्रदेश सरकार के अलावा पैक्स, सहकारी बैंक द्वारा वहन किया जाएगा वहीं मात्र 80 पैसे किसान को भुगतान करना पड़ेगा।
सरकार के दिशानिर्देश पर प्रदेश भर के सभी पैक्सकर्मियों को सभी नियमित ऋणधारक उपभोक्ताओं को योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है
इससे किसान को किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर उनके बकाया ऋण में समायोजन या उनके स्वजनों को मदद के रुप मे दी जाएगी। सरकार के दिशानिर्देश पर प्रदेश भर के सभी पैक्सकर्मियों को सभी नियमित ऋणधारक उपभोक्ताओं को योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। अकेले भिवानी जिले को इस योजना में सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है और 27 मई तक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिससे किसानों के जीवन में किसी दुर्घटना में ममद मिलेगी।
भिवानी व दादरी जिले के सहकारी समितियों से जुड़ाव रखने वाले किसानों को एमसीएल के माध्यम से खाद व बीज की उपलब्धता के अलावा बिना ब्याज व कम ब्याज पर ऋण मिल रहा है और एक तरह से किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है।
दी केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी दादरी के चेयरमैन सुधीर चांदवास ने बताया कि सहकारी समितियों से जुड़ाव राने वाले व समय पर लेनदेन करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को अलग अलग योजनाओं से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। भिवानी व दादरी दोनों जिलों में वर्तमान समय में बैंक व पैक्सों के माध्यम से सवा लाख किसान लाभाविंत हैं वहीं उनमें से कई की मृत्यु या समय पर लेनदेन न करने के कारण प्रथम चरण में 36 हजार एमसीएल उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
Charkhi Dadri News : जन संवाद को सशक्त बना रहा है समाधान शिविर