Charkhi Dadri News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

0
158
Chief Minister Naib Singh Saini opened the box of announcements for Badhra assembly constituency
झोझूकलां में आयोजित रैली में मौजूद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
  • मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को 3 करोड़ रुपये के सरकारी खर्च पर हटाया जाएगा
  • झोझूकलां को महाग्राम योजना में किया जाएगा शामिल, शेष गांवों की चकबंदी का कार्य होगा पूरा
  • बाढड़ा में नई अनाज मंडी व हडौदा में सब्जी मंडी की जाएगी स्थापित
  • सडक़ों की विशेष मरम्मत पर खर्च होगी 21 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए भी 5 करोड़ रुपये की घोषणा

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि बाढडा विधानसभा क्षेत्र में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों को बिजली विभाग द्वारा हटवाया जाएगा और इसके लिए 3 करोड़ रुपये की राशि बिजली विभाग को दी जाएगी। ये सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा, बाढड़ा में भूमि उपलब्धक होने पर नई अनाज मंडी स्थापित करने, गावं हडौदा में फिजिबिल्टी चैक करवाकर सब्जी मंडी का निर्माण करने तथा गांव झोंझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं वीरवार को जिला चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए की। इस मौके पर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि बाढड़ा विधानसभा में कुछ गांवों की चकबंदी बकाया है, उन गांवों की चकबंदी का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, गांव पातुवास में भूमि उपलब्धउ होने पर पशु चिकित्सालय बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढड़ा को बिजली डिविजन का दर्जा दिया जाएगा और बिजली कार्यालय का निर्माण करवाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, फिजिबिल्टी चैक करवाकर बाढड़ा पब्लिक हेल्थ की सब डिविजन को डिवीजन का दर्जा दिलवाया जाएगा।

महराणा एवं ढाणी फौगाट में सरकारी स्कूलों को बारहवीं तक अपग्रेड करने के संबंध में फिजिबिलिटी चैक करवाकर इनको अपग्रेड करने का काम किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कलियाना से दादरी सडक़ को चार-लेन करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी फिजिबिलिटी चैक करवाकर इस कार्य को किया जाएगा। झोझूकलां को उप तहसील का दर्जा देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा गठित कमेटी को आवेदन किया जाए। इसके अलावा, फिजिबिलिटी चैक करवाकर बाढड़ा में फायर स्टेशन स्थापित किया जाएगा। महराणा एवं ढाणी फौगाट में सरकारी स्कूलों को बारहवीं तक अपग्रेड करने के संबंध में फिजिबिलिटी चैक करवाकर इनको अपग्रेड करने का काम किया जाएगा।

बाढडा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की 13.80 किलोमीटर की पांच सडकों की भी स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी

सडक़ों की विशेष मरम्मत पर खर्च होगी 21 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए भी 5 करोड़ रुपये की घोषणानायब सिंह सैनी ने सडक़ तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बाढड़ा विधानसभा में 311.20 किलोमीटर की 100 सडक़ें, जो डीएलपी अवधि में हैं, उन्हें संबंधित एजेंसी के माध्यम से ठीक करवाया जाएगा। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी की 48.31 किलोमीटर की 12 सडक़ों की मरम्मत के लिए 20.40 करोड़ रुपये की घोषणा की। बाढडा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की 13.80 किलोमीटर की पांच सडकों की भी स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। साथ ही, 11.70 किलोमीटर की 3 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर के लिए 1.19 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, इस क्षेत्र में 63.9 किलोमीटर की 21 सडकें, जो डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि में हैं, उनकी भी संबंधित एजेंसी के माध्यम से मरम्मत करवाई जाएगी।

शीघ्र ही, हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेगी

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कारी-रूपा में फिजिबिलिटी चैक करवाकर यहां आईटीआई खोलने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बाढड़ा विधानसभा में गांवों के कच्चे रास्तोंए का निर्माण करने के लिए 5 करोड़ रुपये तथा इस विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते हुए लाडो लक्ष्मी योजना लाई है। इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शीघ्र ही, हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेगी।
कार्यक्रम में विधायक उमेद पातुवास, विधायक सुनील सांगवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस रैली में दिल्ली से आए पूर्व विधायक सुरेंद्र कमांडो, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, पूर्व चेयरमैन बबीता फौगाट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता डांगी ने अपने विचार रखे।

Charkhi Dadri News : सीईटी के लिए प्रशासन ने की सभी तैयारियां,दादरी आने व जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए शटल बस रूट निर्धारित