Charkhi Dadri News : बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम आयोजित

0
100
Beti Bachao Beti Padhao program organized
बेटी बचाने बेटी पढाने का संकल्प लेती वर्कर व हैल्पर।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव रामबास स्थित आंनगबाडी केंद्र परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय को लेकर कार्यक्रम का आयेजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पंच बीडीसी सूरज कौर ने की। उनकी अगुवाई में वर्कर व हैल्पर ने संकल्प लिया कि संबंधित विषय पर अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता को फैलाया जाएगा व सभी को अपील क जाएगी कि अपने घर परिवार की बेटियों को आगे बढाए, उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करे।

सूरज कौर ने कहा कि किसी भी समाज को अगर पूरी तरह से सभ्य बनाना है तो उसमें मातृशक्ति का अहम योगदान होता है, एक पीढी से दूसरी पीढी तक संस्कारों को पहुंचाने के काम में महत्वपूर्ण सहयोग यही नारी शक्ति करती है। लेकिन आज भी कुछ दकियानूसी पुरातन सोच के इंसान यही समझते है कि बेटिया केवल बोझ है, उनकी प्रतिभा के आंकलन के बिना उन्हें केवल घर गृहस्थी के काम के अलावा अधिक पढाने व अवसर प्रदान करना व्यर्थ व गलत है। लेकिन वो भूल जाते है कि कोई क्षेत्र हो प्रतिभावान महिलाओं ने अपनी प्रतिभा हमेशा साबित की है।

वर्कर सुनिता रानी व अन्यों ने कहा कि बेटियों को आगे बढाने के लिए सभी का सहयोग होना चाहिए, पिछले लंबे समय में देश के इतिहास में जिन बेटियों ने गौरव बढाया है उनकी कहानियों को घर घर तक पहुंचाने की जरूरत है, जो रूढीवादी है उन्हें यह समझाने की जरूरत है कि उन्नति व विकास तभी संभव होगा जब हमारी मातृशक्ति इसमें अपना खुले तौर पर सीधा सहयोग देगी।इस दौरान वर्कर सुशीला, अनिल हैल्पर उषा, सुदेश, मूर्ति व ग्रामीण लाभार्थी महिलाएं जयश्री, दर्शना, सुनील कुमारी, दिनेश, फूलपति, सकीना आदि थे।

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी डीपीआईयू मीटिंग में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई विस्तार से चर्चा