- उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एसओपी पढऩे व कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सीईटी परीक्षा में तैनात किए गए सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा जारी एसओपी को जरूर पढ़ ले और जिला के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर निर्बाद एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न करवाएं। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से आए प्रतिनिधियों और परीक्षा में तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आयोग की नियमावली के अनुसार परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर उत्तर पुस्तिका की एक प्रति अपने साथ ले जा सकता है। बशर्तें ओएमआर शीट को परीक्षा केंद्र के कमरे में तैनात अधिकारी स्वयं अलग करके देगा। जिला के सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि तैनात रहेंगे। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या आती है तो उनसे तुरंत संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कमरे में परीक्षा देने वाले सभी बच्चों को रिकॉर्ड सीट पर जानकारी ठीक से दर्ज करनी है और इस कार्य को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी या अधिकारी की होगी।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर दायरे में रा 163 लागू है और परीक्षा केंद्रों के इस दायरे में पांच व्यक्तियों के इक_ा होने या हथियार रखने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की जांच के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एजेंसी को हायर किया गया है। वही एजेंसी प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की जांच का जिम्मा संभालेगी। परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिसकर्मी केवल परीक्षा केंद्र की बाहरी परिधि में कानून एवं व्यवस्था संभालेंगे। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता होगी क्योंकि उस पर ओटीपी आएगा। इसलिए एक निश्चित स्थान तक परीक्षार्थियों को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति भी रहेगी।
परीक्षा के दौरान पेपर को लेकर नहीं कर सकते चर्चा
उन्होंने सरकार के निर्देशों के अनुसार परीक्षा के दौरान पेपर को लेकर सोशल मीडिया, कोचिंग सेंटर व लाईबे्ररी आदि में चर्चा पर रोक लगा दी है। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दादरी से जाने और दूसरे स्थान से आने वालों के लिए फ्री बस सेवा
उपायुक्त ने कहा कि जिला में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है दूसरे जिलों से आने वाली सभी बसें नई अनाज मंडी परिसर में पहुंचेगी और वहां से शटल बस सर्विस के माध्यम से परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केदो पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला से दूसरे स्थान पर परीक्षा के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अब जिला में पांच स्थान बेसन के प्रस्थान के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दादरी से नारनौल और महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली बसों के लिए भी रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार रूट एक नारनौल-कोरियावास रोड संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, रूट दो कोरियावास, नारनौल-महेन्द्रगढ़ रोड सूरज स्कूल लहरोदा, रूट तीन नारनौल-कुलताजपुर रोड भारती पब्लिक स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल एम.एल.एस. डी.ए.वी, पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल, रूट चार नारनौल-रेवाड़ी मार्ग सैनी सेकेंडरी स्कूल, रेवाड़ी रोड नियर बस स्टैंड नारनौल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन, पटीकरा रेवाड़ी रोड गांव पटीकरा, एस.वी.एन. सेकेंडरी स्कूल, नीरपुर नारनौल, आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, सुराना, रूट पांच नारनौल-हुड्डा सेक्टर 1 सी.एल. पब्लिक स्कूल हुड्डा सेक्टर 1 नारनौल, रूट छ नारनौल शहर-1 राजकीय महिला महाविद्यालय बहरोड रोड नारनौल, पी.एम. श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहरोड रोड नारनौल
यूरेका पब्लिक स्कूल नियर कडियावाला हनुमान जी मंदिर बहरोड रोड नारनौल, रूट सात नारनौल शहर-2 राजकीय महाविद्यालय रेलवे रोड नियर हेड पोस्ट ऑफिस नारनौल, रूट आठ नारनौल शहर-3 बाबा खेतानाथ बहुतकनीकी संस्थान पुरानी मंडी नारनौल जयपुर हाईवे, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नियर मेहता चौक नारनौल,इसी प्रकार महेंद्रगढ़ शटल सेवा के रूट एक(महेंद्रगढ़-कनीना रोड टैगोर पब्लिक स्कूल नियर कैनाल रेस्ट हाउस महेंद्रगढ़, रूट दो महेंद्रगढ़-अटेली रोड कपिल विद्या मंदिर, देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़, मार्डन पब्लिक स्कूल, देवनगर चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़, रूट तीन महेंद्रगढ़-कुहरावटा रोड श्री कृष्णा सेकेंडरी स्कूल कुहरावटा रोड महेंद्रगढ़, रूट चार महेंद्रगढ़-बुचोली रोड सूरज स्कूल बुचोली रोड महेंद्रगढ़, सूरज पी.जी. डिग्री कॉलेज बुचोली रोड महेंद्रगढ़, रूट पांच महेंद्रगढ़-डुलाना रोड सरबती सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड, महेंद्रगढ़, हैप्पी एवरग्रीन स्कूल, डुलाना रोड महेंद्रगढ़, रूट छ महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग संस्कार भारती डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन पाली महेंद्रगढ़, केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली महेंद्रगढ़, रूट सात महेंद्रगढ़-सतनाली मार्ग आर.पी.एस. कालेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी बलाना, सतनाली रोड महेंद्रगढ़, राव प्रहलाद सिंह स्कूल सतनाली रोड खातोद महेंद्रगढ़, गुरु कॉलेज ऑफ एजुकेशन खायरा, महेंद्रगढ़, विजय इंटरनेशनल स्कूल सतनाली रोड बलाना, महेंद्रगढ़ निर्धारित किए गए हैं।
Charkhi Dadri News : रोजगार मेले में 39 युवाओं को मिला रोजगार, 223वां आयोजन रहा सफल