(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। 24 को झोझू में होने वाली विकास रैली के संयोजक उमेद पातुवास ने दावा किया कि रैली को लेकर जन जन में उत्साह का माहौल बना हुआ है और भारी भीड़ का जनसैलाब उमड़ेगा। रैली के लिए उपमंडल क्षेत्र के सभी पंच, सरपंच व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी दिनरात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
यह बात उन्होंने रैली स्थल के निरीक्षण के बाद अपने आवास पर रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही।सीएम नायबसिंह सैनी के 24 जुलाई के झोझू के आगमन पर होने वाली विकास रैली की सफलता के लिए उन्होंने वार्ड स्तर से आमजन को रैली में ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी।
उन्होंने विकास रैली की सफलता की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में चरखी दादरी जिले के जिला परिषद सदस्यगण, भाजपा जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, बाढड़ा, झोझू कलां व चरखी दादरी खंड के पंचायत समिति सदस्य, चेयरमैन-वाइस चेयरमैन, त्रिदेव सदस्यगण, सभी जोन प्रभारी और समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर विकास रैली की तैयारियों को लेकर भव्य रूप दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी, समर्पण और उत्साह इस रैली को न केवल सफल बनाएगा, बल्कि पूरे क्षेत्र व प्रदेश में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में दर्ज होगा। हम सब मिलकर 24 जुलाई की इस विकास रैली में जनभागीदारी और जनसमर्थन का एक इतिहास रचें। बैठक में भाजपा चरखी दादरी जिला अध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, दी केन्द्रिीय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, चेयरमैन आंनद फौजी, राजेन्द्र शर्मा कारी, बाढड़ा मंडल अध्यक्ष शमशेर पचगांव इत्यादि मौजूद रहे।
सीएम की झोझू रैली के लिए भाजपा ने कमर कसी, बड़ी सौगात पर रहेगी पक्ष विपक्ष की नजर
सीएम नायब सिंह सैनी की 24 जुलाई को झोझूकलां के खेल स्टेडियम में होने वाली विकास रैली के लिए भाजपा ने पूरी कमर कस ली है। विधायक उमेद पातुवास के संयोजन में होने वाली इस रैली में सीएम की आगवानी सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी, जल सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्रुति चौधरी व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र विधायक सुनील सांगवान सहित लोकसभा के सभी वरिष्ठ नेता करेंगे वहीं जाट बाहुल्य रेतीले क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सडक़, बिजली पानी के क्षेत्र में विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद है जिस पर सबकी नजरें लगी हैं।
प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सरकार बनते ही क्षेत्र के आगमन को लेकर जनता में खुशी की लहर बनी हुई है
प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन चरणों में केवल प्रथम चरण में सीएम मनोहर लाल ने बाढड़ा अनाज मंडी में दो सौ करोड़ की योजनाओं को स्व्ीकृति दी थी और फिर दूसरे चरण में बाढड़ा में प्रवेश नहीं किया बल्कि वर्ष 2022 में दादरी रैली से ही क्षेत्र की कुछ मांगों को स्वीकृति मिली थी जिनपर अभी तक काम भी शुरु नहीं हो पाया है। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सरकार बनते ही क्षेत्र के आगमन को लेकर जनता में खुशी की लहर बनी हुई है।
उनके समक्ष जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग के बाढड़ा उपमंडल कार्यालय को डिवीजन का दर्जा देकर कार्यकारी अभियंता की तैनाती करने, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को डीवीजन का दर्जा देने, कादमा में उपमंडल कार्यालय का संचालन कर एसडीओ की तैनाती, बाढड़ा से गुजरने वाले हिसार रेवाड़ी सडक़मार्ग को अपग्रेड कर दस मीटर चौड़ा करने, वेयरहाऊस निर्माण, नई अनाज मंडी व बड़े गांवों में परचेज केन्द्रों का संचालन के अलावा सब्जी उत्पादक बाहुल्य क्षेत्र झोझू में टमाटर सास कारखाना लगाने, पेयजल योजना से वंचित गांवों में नहरी पानी से बड़ी पाईप लाईनों को स्वीकृति, तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई खोलने इत्यादि लंबित मांगे हैं जिन को लेकर सीएम के दौरे से आमजन को उम्मीदें बंधी हैं।
रैली से पहले विधायक दो बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर सभी गांवों की ग्राम पंचायतों से लेकर कृषि, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, पंचायत विभाग, सिंचाई, कृषि मार्केटिंग बोर्ड, लोकनिर्माण विभाग सहित सभी विभागों की समस्याओं से सीएमओ को अवगत करवा दिया गया था और उन्होंने संबधित सभी विभागों से धरातली रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली है जिससे नब्बे फिसदी सही व जायज मांगे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने विधायक उमेद पातुवास व वरिष्ठ अधिकारियों के संग योजनाओं के मांगपत्रों पर मंथन कर उनको हरी झंडी भी दे दी है जिनकी घोषणा सीधे मंच से होगी।