Charkhi Dadri News : भाजपा की केंद्र सरकार के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों के मुकाबले है बेहतर: मोहित चौधरी

0
69
11 years of BJP's central government are better than 70 years of Congress Mohit Chaudhary
ग्रामीणों से मिलते माहित चौधरी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव मालपोस, रनकोली, बौंद खुर्द, फौगाट एवं सांजरवास, रानिला, रानिला बास, मिसरी, मिर्च, रावलधी आदि गांवों का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान मोहित चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा बीते दिनों की तरह इन समस्याओं को संबंधित विभाग के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का वायदा किया, ताकि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सकें। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीण विकास, कृषि सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्ष कांग्रेस के 70 वर्षो के मुकाबले काफ बेहतरीन है, क्योंकि भाजपा सरकार ने आमजन हित की सोच रखते हुए कार्य किए, जबकि कांग्रेस पूंजीवाद, भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती थी। चौधरी ने विशेष रूप से गौ संरक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

मोहित चौधरी के इस जनसंपर्क अभियान को ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिला 

उन्होंने कहा गाय हमारे लिए केवल एक पशु नहीं है, बल्कि वह हमारी माता है। हमारी संस्कृति और परंपरा में गाय का विशेष स्थान है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसमें गौशालाओं को प्रोत्साहन और पशुधन के स्वास्थ्य की देखभाल जैसे कदम शामिल हैं। मोहित चौधरी के इस जनसंपर्क अभियान को ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिला तथा विभिन्न गांवों में पहुंचने पर मोहित चौाधरी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन सुधीर चंदवास, चेयरमेन रामकिशन हालवासिया, वाइस चेयरमैन टोनी छपार भाजपा के सभी श्रेष्ठ व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी के अंडर-15 फुटबॉल खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर जीता सिल्वर मेडल, गांव में हुआ भव्य स्वागत