Chandigarh News: संयुक्त व्यापार मंडल मनीमाजरा के प्रधान की दुकान में चोरी

0
214
Chandigarh News
Screenshot
Chandigarh News: दुकान नंबर 1714 में शंभू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चल रही करियाना और पंसारी की दुकान के रात को किसी ने ताले तोड़ दिए। आरोपी अंदर गल्ले में पड़ी करीब 10 हजार की नगदी और काजू, बादाम, और खजूर के कुछ पैकेट चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह 8:30 बजे लगी, जब सतीश कुमार शंभू का बेटा दुकान खोलने आया। उसने देखा कि दुकान का शटर खुला पड़ा है और शटर पर लगाया गया ताला साइड में गिरा हुआ था। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मनीमाजरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले के बारे में कुछ सुराग मिल पाए।