Chandigarh News : जीरकपुर फ्लाईओवर से उतरते समय चलती बस का निकला टायर

0
124
The tire of a moving bus came off while descending from Zirakpur flyover
जीरकपुर फ्लाईओवर से उतरते समय चलती बस का निकला टायर के दृश्य
  • बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

(Chandigarh News) जीरकपुर। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जीरकपुर फ्लाईओवर पर सीटीयू की चलती बस का टायर निकल गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह बस को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह सीटीयू की एक बस चंडीगढ़ से नारनोल जा रही थी। जब बस जीरकपुर फ्लाईओवर से गुजर रही थी, तो अचानक बस का एक टायर निकल गया।

बस ड्राइवर ने बहुत समझदारी से बस रोकी। इस बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। बस चालक ने यात्रियों को दूसरी बस में बिठाया तथा दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप भिजवाया। उल्लेखनीय है कि 15 दिन पहले भी एक बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके चालक को बड़ी मुश्किल से बचाया गया था।

Chandigarh News : जीरकपुर के बाल्टन क्षेत्र में ब्लैकआउट के दौरान हुई दो वारदातें