Chandigarh News: रंजन प्लाजा के गेट को सुबह एक ट्रक ने गिरा दिया, क्रेन की मदद से ट्रक को साइड किया गया

0
104
Chandigarh News
Chandigarh News:  कालका लाइट प्वाइंट के नजदीक बने रंजन प्लाजा गेट को सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक ने गिरा दिया। गनीमत रही के हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और ना कोई वाहन क्षति ग्रस्त हुआ है। लोगों ने ट्रक द्वारा रास्ता तोड़े जाने की शिकायत नगर परिषद को कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था सामान ट्रक की बॉडी से बाहर निकला हुआ था जिस कारण वह गेट में फस गया और सीमेंट से बना पुराना गेट भी साथ में ही गिर गया। जिस कारण रास्ता बंद हो गया और करीब 6 घंटे बाद क्रेन की मदद से ट्रक को साइड किया गया। जिसके बाद वहां से लोगों ने निकलना शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया की गेट के पास ही एक सरकारी स्कूल भी है और गेट की खस्ता हालत के चलते स्कूल टीचरों ने गेट को तोड़कर दुबारा बनाने के लिए नगर परिषद को शिकायत भी दी थी। लोगों ने बताया की नगर परिषद को तीन बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है के इस खसता हाल गेट को तोड़कर दुबारा से बनाया जाए। क्योंकि यह एरिया इस गेट के नाम से मशहूर है और चंडीगढ़ जाने वाले लोगों के लिए शार्ट कट भी है। रोजाना सेंकड़े वाहन इस रास्ते से निकलते हैं। पटियाला रोड़ से किसी ने आना हो या भबात क्षेत्र की तरफ से शहर के दोनों लाइट प्वाइंट कट जाते हैं और लोग जाम से बचते हुए इस रास्ते से निकल जाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है के इस रास्ते की सड़क बेहद टूटी हुई है गेट के साथ साथ उसे भी दुबारा से बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।