Chandigarh News: जल्द मिलेगी दमकल विभाग को 15 करोड़ कीमत वाली टर्नटेबल लैडर की सौगात

0
119
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर के दमकल विभाग को जल्द ही फायर स्टेशन की अपनी बिल्डिंग मिलने जा रही है। बता दें कि पहले विभाग के पास फायर स्टेशन के लिए अपनी कोई बिल्डिंग ना होने के कारण आग बुझाने वाली गाड़ियां नगर परिषद दफ्तर में खड़ी होती थी लेकिन नगर परिषद वाली रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहने के कारण इनको चंडीगढ़ सिटी सेंटर, वीआइपी रोड पर खड़ा करना शुरू कर दिया गया।
अब जीरकपुर के पटियाला रोड पर दमकल विभाग को अपना फायर स्टेशन मिलने जा रहा है। यह फायर स्टेशन पटियाला रोड पर स्थित ग्रीन लोटस सोसाइटी के बिल्कुल साथ वाली करीब एक एकड़ से अधिक जमीन पर बनाया जा रहा है। दमकल विभाग के उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह फायर स्टेशन करीब एक करोड़ 65 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है और इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस नई जगह पर फायर स्टेशन बनाने से दमकल विभाग के कर्मियों को किसी भी जगह पर पहुंचना बहुत आसान होगा क्योंकि यहां से चंडीगढ़ रोड, अंबाला रोड, पटियाला रोड पर कहीं भी आपात स्थिति में समय पर पहुंचा जा सकता है, क्योंकि यह जगह बिल्कुल हाईवे के ऊपर स्थित है।

दमकल विभाग के पास जल्द ही आ जाएगी टर्नटेबल लैडर

जीरकपुर का दमकल विभाग जल्द ही हाईटेक होने जा रहा है। उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जीरकपुर के दमकल विभाग को जल्द ही एक टर्नटेबल लैडर मिलने जा रही है जिसकी कीमत 15 करोड रुपए के करीब है। जिक्र योग्य है कि पंजाब में यह चौथी मशीन है।
यह टर्नटेबल लैडर पंजाब में सिर्फ तीन शहरों जिन में अमृतसर, लुधियाना तथा मोहाली है के दमकल विभाग के पास ही है। इस टर्न टेबल लैडर के संबंध में जीरकपुर से प्रस्ताव पास होकर हेड ऑफिस को भेजा जा चुका है और हेड ऑफिस द्वारा इसकी खरीद संबंधी खरीद कमेटी का गठन करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह सीढ़ी हाई राइज इमारत में आग बुझने तथा ऊंची इमारत में फंसे हुए लोगों को निकालने के काम आती है। जानकारी के अनुसार यह सीढ़ी 54 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने तथा बचाव कार्य करने के लिए काम आती है।

टर्नटेबल लैडर की खासियतें

यह विभिन्न ऊंचाइयों पर बचाव और अग्निशमन कार्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
इसमें कई तरह की सुविधाएं होती हैं, जैसे कि सीढ़ी आंदोलन रिकॉर्डर, स्वचालित ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज सीढ़ी आंदोलन, रंग स्पर्श प्रदर्शन, और रिमोट वॉटर वॉल्यूम मॉनिटर।
टर्नटेबल लैडर में दोलन अवमंदन प्रणाली होती है, जिससे कंपन कम हो जाता है।
टर्नटेबल लैडर में बचाव लिफ़्ट भी होती है, जिससे ज़मीन से ऊपर कर्मचारियों को ले जाया जा सकता है।
हमारे पास दो फायर टेंडर और एक क्विक रिस्पांस व्हीकल है। हमारा अपना फायर स्टेशन मिल जाने के बाद हमें और भी विभिन्न प्रकार के फायर टेंडर पंजाब सरकार द्वारा मुहैया करवाए जाएंगे टर्न टेबल लैडर हमारे लिए एक वरदान साबित होगी। क्योंकि जीरकपुर शहर में बहुत सी हाई राइज इमारतें हैं जहां पर आपात स्थिति में टर्न टेबल लैडर से ही बचाव कार्य किया जा सकता है।