Chandigarh News: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने किया काउंसिल ऑफ लॉयर्स के ब्रोशर का उद्घाटन

0
100
Chandigarh News

 Chandigarh News (आज समाज): चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस सूर्यकांत और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू की गरिमामयी उपस्थिति में काउंसिल ऑफ लॉयर्स के ब्रोशर का विधिवत उद्घाटन पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर जस्टिस सूर्यकांत  ने काउंसिल की प्रमुख पहल ‘भारतीय गांवों में 200 घंटे’ की सराहना करते हुए इसे जमीनी स्तर पर कानूनी जागरूकता और नागरिक सहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि यह काउंसिल पूरे भारतवर्ष में युद्धस्तर पर कार्य करते हुए, ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों तक मुफ़्त कानूनी सहायता पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने बताया कि इस फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत काउंसिल के सदस्य हर माह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के 200 अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को न केवल मुफ्त कानूनी परामर्श देंगे, बल्कि अदालतों पर केसों के बढ़ते बोझ को भी कम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा काउंसिल ऑफ लॉयर्स की पैट्रन इन चीफ व उत्तराखंड व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रही जस्टिस रितु बाहरी का भी सहयोग उन्हें समाज हित में मिल रहा है और आने वाले समय में काउंसिल उत्तर भारत में नए आयाम स्थापित करेगा । इस अवसर पर काउंसिल ऑफ लॉयर्स के पदाधिकारी प्रधान ईशान भारद्वाज, सचिव लक्ष्य गोयल, नेशनल कोऑर्डिनेटर अभिषेक मल्होत्रा, कोऑर्डिनेटर जशन चोपड़ा, सचिव सांची बिंद्रा, उपप्रधान गौतम भारद्वाज, उपप्रधान जितेंद्र कंसल, नेशनल इंचार्ज करणवीर लल सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।