Chandigarh news: कांग्रेस नेता मनीष बंसल से समाजसेवी कुलवंत जग्गा की मुलाकात जल्द ही होगा सभी समस्याओं का समाधान मनीष बंसल

0
194
Chandigarh news
Chandigarh news:(आज समाज):चंडीगढ़: अखिल भारतीय सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  मनीष बंसल से आज समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने उनके गृह निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मनीमाजरा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं और जनता की परेशानियों पर विस्तृत चर्चा की गई मुलाकात के दौरान कुलवंत जग्गा जी ने मनीमाजरा में हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें प्राथमिकता के साथ हल किए जाने की आवश्यकता है।
इस पर श्री मनीष बंसल ने भरोसा दिलाया कि वे मनीमाजरा की जनता के साथ पहले भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और भविष्य में भी हर संभव सहायता करते रहेंगे बंसल ने यह भी आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मनीमाजरा का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी कुलवंत जग्गा के साथ अमरचंद मिट्ठू, दिलप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कुलवंत जग्गा ने मुलाकात के बाद बताया कि मनीष बंसल जी से मिलकर आत्मविश्वास बढ़ा है और यह विश्वास जगा है कि मनीमाजरा की समस्याओं का जल्द समाधान होगा।