Chandigarh News: नगर परिषद जीरकपुर की टीम के द्वारा बुधवार को सिगमा सिटी चौंक में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्किंग एरिया में लगी हुई रेहड़ी फड़ी तथा फूड स्टॉल्स को उठा लिया गया और अवैध कब्जे छुड़वाए गए। इस दौरान टीम द्वारा लोगों के विरोध के बावजूद भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार जब इस जगह पर नगर परिषद की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी तो कुछ दुकानदारों द्वारा नगर परिषद की गाड़ी को घेर लेने की कोशिश की गई एक व्यक्ति गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया और उसके बाद गाड़ी के आगे लेट गया और गाड़ी को रोकने की कोशिश की इसके बाद टीम द्वारा उसे उठाकर एक तरफ किया गया।