Chandigarh News: भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने लिया मनीषीसंत से आर्शीवद

0
334
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ, 24 दिसंबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने आज सहज ही अणुव्रत भवन सैक्टर 24 सी तुलसीसभागार मे मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक से आर्शीवाद लेने पहुंचे। इस दौरान कई अहम मुद्दो पर श्री टंडन ने मनीषीसंत से विचार विमर्श किया।
इस दौरान श्री टंडन ने कहा जब भी मनीषीसंत से आर्शीवाद लेने की इच्छा होती है तो सहज ही पांव अणुव्रत भवन की और चल पडते। हर समय एक रस वाली भावना मे लीन मनीषीसंत का तप और त्याग देखते ही बनता है।