Chandigarh News : देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ में प्रॉस्पेक्टस का विमोचन

0
86
Release of Prospectus at Dev Samaj College for Women, Sector 45-B, Chandigarh

(Chandigarh News) चंडीगढ़। देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ में कॉलेज प्रॉस्पेक्टस के औपचारिक विमोचन के साथ ही सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई । प्रॉस्पेक्टस का विमोचन देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की चेयरपर्सन प्रो. (डॉ.) अग्नीज़ ढिल्लों, देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) नीरू मलिक, एडवाइजर डॉ. जसपाल कौर और प्रॉस्पेक्टस कमेटी के सदस्य डॉ. मनु ठाकुर और सुश्री रुचि अरोड़ा ने सामूहिक रूप से किया।

प्रॉस्पेक्टस कॉलेज की वेबसाइट (https://dscw45.ac.in/) पर उपलब्ध होगा। भावी छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित सभी जरुरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों (बी.ए., बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.सी.ए., एम.कॉम., एम.ए. (अर्थशास्त्र) और डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड वेलनेस) के बारे में विवरण, विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस संरचना, प्रवेश प्रक्रिया और महत्वपूर्ण समय सीमा आदि से सम्बंधित जानकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त, प्रॉस्पेक्टस में कॉलेज की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया है।

विमोचन समारोह में चेयरपर्सन डॉ अग्नीज़ ढिल्लों ने प्रॉस्पेक्टस तैयार करने में कॉलेज के प्रयासों की सराहना की और नए सत्र की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं । कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) नीरू मलिक ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके समग्र विकास की दिशा में कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों के निर्वहण की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप डिज़ाइन किए गए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

Chandigarh News : 30 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू