Chandigarh news: रेलवे अंडर ब्रिज में भरा गंदा पानी, टूटी सड़क: कांग्रेस ने बीजेपी प्रशासन के खिलाफ किया ज़ोरदार प्रदर्शन

0
54
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): मनीमाजरा के स्थानीय रेलवे अंडर ब्रिज में पिछले एक महीने से गंदा और बदबूदार पानी भरे होने तथा सड़क टूटने के विरोध में आज वीरवार को कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो के नेतृत्व में एक विशाल और ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और जनता की समस्याओं के प्रति उनकी घोर लापरवाही को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया।
क्षेत्र के लोगों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर इस अंडर ब्रिज से गुज़रना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और सरकार पूरी तरह से सोई हुई है। जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने कहा यह बेहद शर्मनाक है कि मनीमाजरा के लोग पिछले एक महीने से नारकीय जीवन जी रहे हैं। रेलवे अंडर ब्रिज में जो गंदा और बदबूदार पानी जमा है, वह बीजेपी शासित नगर निगम की नाकामी का जीता जागता सबूत है।
सड़क टूटी है और लोग हर दिन दुर्घटना के खतरे में हैं। क्या बीजेपी सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है हम स्पष्ट चेतावनी देते हैं कि यदि 24 घंटे के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ,तो कांग्रेस पार्टी और भी बड़ा आंदोलन करेगी पार्षद दर्शना रानी ने कहा कि स्थानीय पार्षद होने के नाते मैं जनता की इस पीड़ा को महसूस करती हूँ।
मैंने कई बार प्रशासन और नगर निगम को मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। यह दिखाता है कि इस बीजेपी प्रशासन में संवेदनशीलता नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। जनता का पैसा टैक्स के रूप में लिया जाता है, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलतीं।
बीजेपी को अब जनता को जवाब देना होगा!” ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा ने कहा मनीमाजरा का रेलवे अंडर ब्रिज एक महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन आज इसकी हालत देखकर लगता है जैसे यह किसी खंडहर का हिस्सा है। गंदा पानी भरा है, मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियाँ फैलने का खतरा है। प्रशासन की यह चुप्पी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता। हम बीजेपी और निगम को उसकी कुंभकर्णी नींद से जगाकर ही रहेंगे!
वरिंद्र शर्मा ‘बॉबी’, प्रधान, RWA माड़ी वाला टाउन:
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की तरफ से हम इस प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन करते हैं। हमारा रोज़मर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में डर लगता है, और मरीज़ों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। हम सरकार और प्रशासन से पूछते हैं कि आखिर जनता की जान की कीमत क्या है? यह निकम्मी बीजेपी सरकार केवल वादे करती है, ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर रेलवे अंडर ब्रिज के पास इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ‘बीजेपी हाय-हाय!’, ‘प्रशासन होश में आओ!’, ‘निगम की तानाशाही नहीं चलेगी!’ और ‘मनीमाजरा को न्याय दो!’ जैसे जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक रूप से पानी में खड़े होकर बीजेपी सरकार और प्रशासन को जनविरोधी करार दिया और तत्काल जल निकासी तथा सड़क मरम्मत की मांग की।
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, पार्षद दर्शना रानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा के साथ शाम सिंह, मनप्रीत सिंह, सेठी,साहिल भंडारी, फतेह सिंह, बुआ सिंह, वरिंद्र शर्मा बॉबी, विजय सूद मगीं, निखिल कौशल, आर. पी. शर्मा, साहिल भंडारी, हरीश कुमार, हरदीप ढिल्लो, राजबीर सिंह, एस. एस. परवाना, जितेश कुमार,अभिजीत सैनी, आरिफ हुसैन, मान सिंह, मनिंदर टिवाना, टैनी, तरसेम और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह जनता के हकों के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार है।