Chandigarh News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर का परीक्षा परिणाम रहा शानदार 

0
87
Chandigarh News
Chandigarh News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में पीएम  राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दसवीं कक्षा का ओवरऑल रिजल्ट 100% एवं 12वीं क्लास का 96.8% रहा।
 दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी पुत्री नैननाथ रही जिसने 468 अंक(93.6) प्राप्त किये । दूसरे स्थान  पर कुणाल चौधरी पुत्र गोपालचंद ने
 447 अंक(89.4) प्राप्त किए । नम्रता, पुत्री रणवीर सिंह 444 अंकों(88.8) के साथ तीसरे स्थान पर रही।
कक्षा दसवीं में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर, संस्कृत, पंजाबी, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, पीसीए, स्पोर्ट्स का परीक्षा परिणाम /. रहा।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं के कला संकाय में आयशा पुत्री खैराती खान 85.6 परसेंट अंकों के साथ पहले स्थान पर रही ।दूसरे स्थान पर सुनीता पुत्री प्रेम पाल ने 84.4% अंक प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर प्रीति पुत्री गुरुभाग सिंह ने 84.2 अंक प्राप्त किये।
कॉमर्स संकाय में साक्षी पुत्री सतनाम 87.2 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर आलोक पुत्र
रामजी तिवारी ने 84.6 परसेंट अंक प्राप्त किये ।तीसरे स्थान पर स्नेहा पुत्री राजेंद्र सिंह ने 82.6  अंक प्राप्त किये।
मेडिकल वर्ग में भावना शर्मा पुत्री गुरपाल शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।  दूसरे स्थान पर पलक नंदा पुत्री मनोज कुमार(86/) रही। तीसरे स्थान पर प्राची देवी पुत्री जयप्रकाश 85.4%रही।
इसी तरह विज्ञान संकाय में प्रेरणा शर्मा पुत्री सतीश कुमार 85.8% के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर देवेश्वर कौशल पुत्र राजेश कौशल(81.8) तथा तीसरे स्थान पर अंशु कुमार मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा(81.4 )रहे।
कक्षा 12वीं में साइंस का 96.8/ एवं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम . परसेंट रहा। कला संकाय में हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, ,, संस्कृत, ,पंजाबी, कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वैलनेस, पेशेंट केयर, स्पोर्ट्स आदि का परिणाम
रहा।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया जिन्होंने हर समय बच्चों को प्रेरित किया एवं उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें उचित माहौल दिया जिसके कारण वह अच्छा परीक्षा परिणाम दे पाए। प्रिंसिपल श्रीमती अलका गुप्ता एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।