Chandigarh News: सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार को सेक्टर 70 स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। मंदिर प्रांगण भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर जलाभिषेक कर भगवान शिव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर विशेष रूप से विभूति नारायण मिश्रा अपने परिवार सहित मंदिर पहुंचे और पूरे श्रद्धा भाव से भोले बाबा का जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि सावन के सोमवार भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व रखते हैं और सच्चे मन से की गई पूजा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर में दर्शन के लिए लगी रहीं। भक्तों ने दूध, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भस्म और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था।
पूजा अर्चना के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति के साथ भाग लिया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वत्स ने सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को इसी प्रकार विशेष आयोजन किए जाएंगे और क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिव आराधना में शामिल हों।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.