Chandigarh News: नगर परिषद ने 12 प्लाटों में बना रहे 36 फ्लैटों को किया सील

0
115
Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद जीरकपुर द्वारा आज शहर में सीलिंग की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 प्लाटों में बनाए जा रहे 36 फ्लैटों को सील किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर परिषद जीरकपुर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ ने बताया के पीरमुछल्ला क्षेत्र में स्थित पिंक सिटी में 6 लोगों द्वारा अपने 12 प्लाटों में 36 फ्लैट बनाए जा रहे थे। निर्माण कर्ता विजन बिंदल, अरोड़ा, गुलाटी होम्स, राहुल गुप्ता, राजन सिंगला और निहार द्वारा यह निर्माण नगर परिषद द्वारा पास करवा नक्शे के विपरीत किया जा रहे था। इन सभी निर्माण कर्ताओं को दिनांक 28 मार्च 2025 तथा 16 अप्रैल 2025 को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किए गए थे जिनमें लिखा गया था कि आप अपना निर्माण कार्य बंद करके अपने निर्माण को नगर परिषद से मंजूर करवाए गए नशे के अनुसार दुरुस्त करके अपना लिखित स्पष्टीकरण नगर परिषद में पेश किया जाए लेकिन आपके द्वारा नक्शे से विपरीत निर्माण को दुरुस्त नहीं किया गया और ना ही कोई जवाब दिया गया है इसलिए पंजाब म्युनिसिपल बिल्डिंग बायलॉस की क्लास 3.14.7 के अनुसार आपके निर्माण को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। अवैध निर्माणों को सील करने की आज की यह कार्रवाई नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज के आदेशों पर की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मौके पर सरबजीत सिंह एटीपी, अजय बराड़ बिल्डिंग इंस्पेक्टर, पंकज सिंगला ड्राफ्ट्समैन के अलावा नगर परिषद की इंफोर्समेंट विंग की टीम मौके पर पहुंची और इन 36 फ्लैटों को सील करने की कार्रवाई की गई।