Chandigarh News : पंजाब शिक्षा क्रांति के दौरान परागपुर स्कूल पहुंचकर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा भावुक हुए

0
102
MLA Kuljit Singh Randhawa became emotional after reaching Paragpur school during Punjab education revolution
पंजाब शिक्षा क्रांति के दौरान परागपुर स्कूल पहुंचकर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का दृश्य
  • कहा, आज अगर मेरी कोई पहचान है तो वह स्कूल से मिली शिक्षा के कारण
  • परागपुर में 20.91 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक कक्षा-कक्ष, चारदीवारी व अन्य विकास कार्य समर्पित
  • क्षेत्र के पांच स्कूलों में 77.36 लाख रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विद्यार्थियों को समर्पित
  • कहा, भगवंत मान सरकार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं व शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

(Chandigarh News) डेराबस्सी। पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का दौरा करने व नवनिर्मित कमरों व अन्य विकास कार्यों को विद्यार्थियों को समर्पित करने के दौरान विधायक कुलजीत सिंह आज सरकारी प्राइमरी स्कूल परागपुर पहुंचे और भावुक हो गए।पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकारी प्राइमरी स्कूल परागपुर के अध्यापकों ने 1973 में उन्हें कड़ी मेहनत न दी होती तो आज इस स्कूल का पूर्व विद्यार्थी विधायक बनकर इस स्कूल में न आता। गांव परागपुर में अपने बचपन के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 20.91 लाख रुपए की लागत से बने आधुनिक कमरों, चारदीवारी व अन्य कार्यों को विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा ही किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा गहना है। इसलिए पढ़ो, भविष्य की मंजिलों को हासिल करो, तुम भी बहुत आगे जा सकते हो।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता के अनुसार उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं व शिक्षा उपलब्ध करवाने की अपनी वचनबद्धता के तहत आज हलके के पांच स्कूलों में 77.36 लाख रुपए की लागत के बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट विद्यार्थियों को समर्पित किए। शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि आज विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव राजोमाजरा के सरकारी हाई स्कूल में 1 लाख 34 हजार रुपये की लागत से भवन का शिलान्यास किया गया तथा 11 लाख रुपये की लागत से बन रही साइंस लैब भी जल्द ही बच्चों को सौंपी जाएगी, गांव सेखपुरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 7 लाख 36 हजार 100 रुपये की लागत से 4 कमरों की छत व अन्य कार्य, गांव भांखरपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 19 लाख रुपये की लागत से दो स्मार्ट क्लासरूम व अन्य कार्य, गांव त्रिवेदी कैंप के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 28.70 लाख रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन कर विद्यार्थियों को समर्पित किया गया।

आज के विद्यार्थी भाग्यशाली हैं, जिन्हें उनके स्कूलों में बेहतरीन बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं

विधायक ने गांव राजोमाजरा के स्कूल की छात्रा जशनदीप कौर को दसवीं कक्षा में मोहाली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी तथा विधायक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से बातचीत भी की तथा उनके भविष्य की आकांक्षाओं, स्कूल में जरूरतों आदि के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि हालांकि विद्यार्थी युवा हैं, लेकिन उनकी दिल की बात सुनना तथा उस पर अमल करना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी भाग्यशाली हैं, जिन्हें उनके स्कूलों में बेहतरीन बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति का उद्देश्य 2000 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब के लगभग 12000 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को उन्नत करना है, जिससे इन स्कूलों की नुहार बदल रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के काम करने आई है, यही कारण है कि आज पंजाब भर के स्कूलों की नुहार बदल रही है। इस अवसर पर इन स्कूलों के मुखिया और अध्यापकों के अलावा इन गांवों के पंच-सरपंच, विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

Chandigarh News : पंजाब राज भवन में राज्यपाल ने परिवीक्षार्थियों को सफल और संतुष्टिदायक करियर के लिए शुभकामनाएं दीं