Chandigarh News: मोहाली में यूनिवर्सिटी के पास शराब ठेका बंद कराया:छात्र बोले-120 मीटर दूरी पर ठेका मंजूर कैसे

0
56
Chandigarh News

Chandigarh News: मोहाली खरड़ नेशनल हाईवे पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के पास स्थित शराब की दुकान को लेकर आज माहौल गरमा गया। पंजाब कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दुकान को जबरदस्ती बंद करवा दिया।

उनका कहना है कि दुकान नियमों के खिलाफ खोली गई है। उन्होंने कहा कि दुकान पॉलिसी की शर्तों को पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

2 दिन से लगातार आ रहे थे फोन

एनएसयूआई अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें दो दिन से लगातार यूनिवर्सिटी के छात्रों के फोन आ रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कल ठेके के पास दो लड़कियों से छेड़छाड़ की गई। वे अपने घर जा रही थीं। उन्होंने कहा कि ठेका आबकारी नीति की शर्तों को पूरा नहीं करता है।

यह कॉलेज से महज 120 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह लिंक रोड है। उन्होंने कहा कि हम किताबें लेकर आए हैं। या तो हमें पढ़ने दो या फिर हम इन किताबों को जलाने पर मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने किताबें भी जलाईं।

पता नहीं कैसे दी गई मंजूरी

इस मौके पर बताया गया कि जहां तक शर्तों की बात है, तो यह एक तो हाईवे पर स्थित है। इसके पास ही यूनिवर्सिटी के अलावा मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा साहिब है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इसे अनुमति कैसे दी गई है। स्टूडेंट्स का कहना था कि यह नियमों के विपरीत था।