Chandigarh News : शिरोमणि कमेटी के प्रचारक गुरपाल सिंह टिम्मोवाल की बेटी गुरकीरत कौर द्वारा ताई कमांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करना पूरे देश व पंथ के लिए गर्व की बात है: हरदेव सिंह उभ्भा

0
71
Gurkirat Kaur, daughter of Shiromani Committee preacher Gurpal Singh Timmowal, secured third position in the Tai Commando International Competition Hardev Singh Ubbha
  • भाजपा नेता हरदेव सिंह उभ्भा और प्रसिद्ध लेखक डॉ. दविंदर बोहा ने उनके घर जाकर उन्हें किया सम्मानित।
  • पूरे परिवार और कोच दविंदर सिंह को बधाई:- उभ्भा

(Chandigarh News) आज समाज। चण्डीगढ़: शिरोमणि कमेटी प्रचारक गुरपाल सिंह तिम्मोवाल की प्रतिभाशाली बेटी गुरकीरत कौर ने जापान के स्काई सिटी ओसाका में आयोजित 81 देशों की ओपन इंटरनेशनल ताई कमांडो खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश व पंथ का नाम रोशन किया। आज भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा व प्रख्यात लेखक डॉ. दविंदर बोहा, सरपंच हरबंस सिंह ने गुरुद्वारा श्री अंब साहिब स्थित उनके निवास स्थान पर पहुँच कर पंजाब की प्रतिभाशाली बेटी गुरकीरत कौर को सम्मानित किया तथा पूरे परिवार व कोच दविंदर सिंह को शुभकानाएं दी।

भाजपा नेता हरदेव सिंह उभ्भा ने इस अवसर पर कहा कि शिरोमणि कमेटी के प्रचारक गुरपाल सिंह तिम्मोवाल की बेटी गुरकीरत कौर द्वारा ताई कमांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करना पूरे देश और पंथ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारी यह प्रतिभाशाली बेटी बहुत कुछ हासिल करेगी। उभ्भा ने कहा कि पंजाब सरकार और शिरोमणि कमेटी को ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए, ताकि अन्य बच्चे भी खेलों में भाग लेने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित हो सकें। उभ्भा ने कहा कि भाजपा इस प्रतिभाशाली बेटी को हर संभव मदद प्रदान करेगी।