Chandigarh News: डेराबस्सी ब्लॉक के तहत पंचायती उपचुनाव में एक सरपंच समेत सभी 51 पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए। उनके मुकाबले चुनाव मैदान में कोई नहीं था। पंचायत सदस्यो की सात सीटों पर किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दायर न करने से ये पद अब भी खाली रह गए हैं।
जानकारी देते हुए डेराबस्सी के एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि बीते साल 93 ग्राम पंचायत से 92 सरपंच चुने गए थे और केवल इस्सापुर जंगी में सरपंच का चुनाव लंबित था। उपचुनाव में इस्सापुर जंगी की एससी महिला रिजर्व सीट पर स्वर्णजीत कौर सर्वसम्मति से सरपंच चुनी गईं। ब्लॉक के तहत कुल 615 पंचायत सदस्यों की सीटे हैं। इनमें से 557 पंच बीते साल अक्टूबर में ही चुन लिए गए थे। 58 पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए जिनमें से 51 पंच भी बिना मतदान निर्विरोध चुन लिए गए। केवल सात पद खाली रह गए। इनमें गांव आगांपुर, बहोड़ा, डंगडेहरा , इस्सापुर जंगी, ककराली, खेड़ी गुज्जरां व तोफांपुर से किसी भी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।