Chandigarh News: दोपहिया से लेकर गाडियां तक तलाब का रूप धारण

0
50
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर में सोमवार को हुई बारिश ने कालोनियों से लेकर हाईवेज तक पानी से लबालब हो गए और हालात इस कद्र खराब हो गए कि लोगों को आवाजाही करने के लिए पानी के बीच में से होकर निकलना पड़ा। जबकि दोपहिया से लेकर गाडियां तक तलाब का रूप धारण किए हाईवेज की सड़कों पर रेंगती हुई नजर आई और कालोनियों में पानी कई फुट तक भर गया, जो बाद में लोगों के घरों में दाखिल हो गया। हालांकि कुछ देर बारिश रूकी तो पानी जरूर कम हुआ, परन्तु दोबारा बारिश शुरू होने के बाद हालात फिर पहले जैसे हो गए। दूसरी ओर, तेज बारिश के बाद गलियों में पानी भरा होने की वजह से अधिकतर लोग ऑफिस नहीं जा पाए और जो लोग हिम्मत जुटाकर पानी में से निकले तो उनके वाहन पानी भरने की वजह से खराब होकर बंद हो गए।
जानकारी मुताबिक, सोमवार की सुबह से शुरू हुई एकाएक बारिश के बाद जीरकपुर के अलग-अलग हिस्सों की कालोनियों में पानी निकलने की बजॉय कई-कई फुट भर गया, जिसमें लोहगढ़ की एन.के. शर्मा रोड से लेकर वी.आई.पी. रोड का क्षेत्र शामिल है। इसी तरह, जीरकपुर से निकलने वाले पटियाला हाईवेज की सड़क गोपाल स्वीट्स से लेकर महिंदरा गाडियों के शोरूम तक पूरी तरह से पानी में डूब गई, जिससे निकलने वाला तेज ट्रैफिक की रफ्तार तो कम हुई और साथ ही गाडियों कई-कई फुट पानी के बीच में से होकर निकलती नजर आई। दूसरी ओर, लोहगढ़ क्षेत्र की एन.के. शर्मा रोड पर पानी की उचित निकासी न होने के कारण पानी डेढ़ से 2 फुट तक भर गया, जो बाद में लोगों के घर के अंदर दाखिल हो गया। वहीं, एन.के. शर्मा रोड के हालात इस कद्र खराब हो गए कि लोगों को मजबूर होकर पैदल ही पानी में उतरकर रास्ता तय करना पड़ा और घरों में पानी दाखिल होने की वजह से घर में रखा सामान पानी की वजह से खराब हो गया।