Chandigarh News : मुफ्त मेमोग्राफी तथा स्वास्थ्य जाँच कैंप किया गया आयोजित

0
82
Free mammography and health check-up camp organized
मुफ्त मेमोग्राफी तथा स्वास्थ्य जाँच कैंप किया गया आयोजित का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा सोहाना अस्पताल मोहाली तथा समाजसेवी विक्रम सैनी एवं मन सैनी के सहयोग से महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिये सिल्वरसिटी सोसायटी के सेंट्रल पार्क में मुफ्त मेमोग्राफी तथा स्वास्थ्य जाँच कैंप आयोजित किया गया। समिति की कोर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि समाजसेवी मुकेश गाँधी ने पुरुषों में बढ़ते प्रोस्टेट तथा महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर पर चिंता जाहिर करते हुये मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवं मेमोग्राफी कैंप आयोजित किये जाने को समय की आवश्यकता बताते हुये कैंप को सराहनीय कदम बताया।

इस अवसर पर सिल्वरसिटी रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रमनदीप सिंह रंधावा तथा किसान संचार के चेयरमैन कमलदीप सिंह धनखड़ विशेष अतिथि रहे। कैंप के दौरान सोहाना अस्पताल की टीम ने 100 से अधिक व्यक्तियों का मुफ्त ब्लड प्रेशर तथा रैंडम ब्लड शुगर टैस्ट के अलावा 36 महिलाओं का ब्रैस्ट कैंसर पता लगाने हेतु मेमोग्राफी टैस्ट कराया गया। कैंप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 आयुष्मान कार्ड, 28 आभा आयुष्मान कार्ड, 2 ई – श्रम कार्ड तथा 28 नये वोटर कार्ड बनाने अथवा पुराने वोटर कार्डों में संशोधन का विशेष कार्य किया गया। स्वास्थय जाँच एवं मेमोग्राफी कैंप को सफल बनाने में मन सैनी, सोनी धीमान, कुसुम शर्मा, रमनदीप सिंह रंधावा, मुकेश गाँधी, विक्रम सैनी, विनोद झाम्ब, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, कमलदीप धनखड़, नवप्रीत कौर, मीनाक्षी बंसल, सरदार भूपिंदर सिंह, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Chandigarh News : शिरोमणि कमेटी के प्रचारक गुरपाल सिंह टिम्मोवाल की बेटी गुरकीरत कौर द्वारा ताई कमांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करना पूरे देश व पंथ के लिए गर्व की बात है: हरदेव सिंह उभ्भा