Chandigarh News: शहर की शिवालिक विहार कॉलोनी के लोगों का सब्र आखिर रविवार को टूट गया। लगातार हो रही बारिश और हर बार घरों में घुसते पानी से परेशान कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद ज़ीरकपुर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि वे कई बार समस्या उठाते रहे हैं, मगर आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन कर रहे धर्मबीर राणा, सतीश सैनी, ईश्वर शर्मा, पुनीत, प्रीतम सिंह, मीरा देवी, निशा, सीमा, चेतन और योगेश सोनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि शिवालिक विहार का वार्ड नंबर 27 निचले स्तर पर है, जबकि इसके साथ लगते वार्ड नंबर 29 की गलियों का लेवल ऊँचा है। बारिश होते ही पानी ऊँची गलियों से बहकर सीधे वार्ड नंबर 27 की गलियों और घरों में घुस जाता है। इससे न सिर्फ घरों की दीवारें और सामान खराब होता है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना भी नामुमकिन हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार नगर परिषद को ज्ञापन दे चुके हैं, पार्षदों से मिल चुके हैं और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन न तो सड़कों का लेवल ठीक किया गया और न ही जल निकासी की कोई योजना बनी। बारिश थमने के बाद भी कई-कई घंटे पानी जमा रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।