Chandigarh News: पांच स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया

0
168
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लालड़ू के अंतर्गत आने वाले पांच स्कूलों में 68.29 लाख 627 रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया।
शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने आज विधायक रंधावा द्वारा विद्यार्थियों को समर्पित किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव दप्पर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 15 लाख 71 हजार रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम व अन्य कार्यों, गांव दप्पर के सरकारी हाई स्कूल में 21 लाख 68 हजार 328 रुपए की लागत से दो आधुनिक लैब व चारदीवारी, गांव बैरमाजरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में 15 लाख 81 हजार रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम व अन्य कार्यों,सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल, गांव घोलूमाजरा में 12,14,299 रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम और अन्य कार्य करवाए गए। सरकारी मिडिल स्कूल, गांव घोलूमाजरा में 11,25,000 रुपए की लागत से चारदीवारी और अन्य विकास कार्य का उद्घाटन किया गया। विधायक रंधावा ने कहा कि जब वह स्कूलों में जाते हैं और नए कमरे, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर और विज्ञान लैब, स्वच्छ पेयजल सुविधाएं, खेल के मैदान आदि देखते हैं, तो वहां पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार के प्रति सबसे बड़ी कृतज्ञता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का एकमात्र लक्ष्य पंजाब के सरकारी स्कूलों की सूरत को निजी स्कूलों से बेहतर बनाना और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर इन स्कूलों के अध्यापकों के अलावा आम आदमी पार्टी की पूरी टीम और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।