Chandigarh News: दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस डे पर लगी रौंनकें

0
162
Chandigarh News
Chandigarh News: दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल, जीरकपुर में क्रिसमिस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सभा का आयोजन कियागया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जहां रंगा रंगा कार्यक्रम पेश किए वहीं शांती क्लॉज ने सभी विद्यार्थियों को उसकी पेशकश के लिए खूबसूरत उपहार दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जिंगल बैल ऑल दा वे गीत का पंजाबी रीमिक्स बहुत से खूबसूरत तरीके से विद्यार्थियों के साथ गाया जबकि छोटे छोटे बच्चों ने इस गीत पर स्टेज पर डांस किया। इसके साथ ही छोटे बच्चों को प्रभू यसू के जीवन सबंधी फिल्म भी दिखाई गई।
स्कूल के डायरैक्टर प्रिंसिपल डॉ. मनीषा साहनी ने सभी को क्रिसमिस की बधाई दी और सब बच्चों को भगवान यसू के बताए रास्ते पर चलने के लिए कहा। डॉ. मनीषा साहनी ने विद्यार्थियों को सबोंधित करते हुए कहा कि हर धर्म सिर्फ प्यार और अहिंसा का रास्ता दिखाता है और इसी रास्ते पर चल कर जिंदगी और खूबसूरत हो जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।