Chandigarh News: 14 लाख रु की धोखाधड़ी के आरोप में पति पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

0
73
Chandigarh News
Chandigarh News: हंडेसरा पुलिस ने 14 लाख रु की धोखाधड़ी के आरोप में पति पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में विवेक गर्ग पुत्र सूरजभान, वंदना गर्ग पत्नी विवेक गर्ग और उनका बेटा विदु गर्ग शामिल हैं जो न्यू कॉलोनी रामबाग अंबाला के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 90 के तहत आईपीसी 406, 420, 120 बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए जांच अफसर एएसआई जीवन कुमार ने बताया कि यह केस की सुभाष चंद्र पुत्र मातूराम वासी गांव राजापुर शिकायत पर दर्ज किया गया है। सुभाष चंद्र पैसे से जमींदार है जबकि विवेक गर्ग की सह में आढती की दुकान है। इस आढती से लेनदेन के तहत सुभाष ने 2016 में 14 लाख रुपए लेने थे। आढती का जिस बैंक में अकाउंट था, वह बैंक बंद होकर दूसरे बैंक में मर्ज हो चुका था परंतु आढती ने बाद में बंद हुए बैंक के चेक सुभाष को सौंप दिए। इसकी तफ्तीश की गई और बाद में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में विवेक गर्ग को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से एक दिन के रिमांड पर हंडेसरा पुलिस को सौंपा गया है।