Chandigarh News: भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बन्नी ने परिवार सहित तीज उत्सव में शिरकत की, रंगारंग कार्यक्रमों ने महिलाओं का मन मोह लिया

0
159
Chandigarh News
Chandigarh News: तीज उत्सव के अवसर पर शहर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नेता मनप्रीत सिंह बन्नी अपनी माता श्रीमती राज संधू व परिवार के सदस्यों और डेरा बस्सी मंडल अध्यक्ष पवन धीमान पम्मा के साथ विशेष रूप से उपस्थित हुए।
तीज के उल्लास को और बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मनोरंजन के विशेष आकर्षण के रूप में सोनू सेठी और राणा चंडीगढ़वाले ने महिलाओं के लिए नृत्य और हास्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।
महिलाओं ने भांगड़ा, गिद्दा, संगीत और हंसी-मजाक के साथ तीज उत्सव मनाया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने भी तीज की प्राचीन परंपरा और इसके साझा सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
मनप्रीत सिंह बन्नी ने अपने संबोधन में सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए बेहद ज़रूरी हैं।