Chandigarh News: चंडीगढ़ के भक्त ने महाकाल को भेंट किए रजत आभूषण

0
215
Chandigarh News

Chandigarh News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में चंडीगढ़ से आए भक्त धर्मेंद्र ने बाबा महाकाल को विशेष भेंट चढ़ाई। उन्होंने चांदी का मुकुट, नेत्र और त्रिपुंड अर्पित किए। मंदिर के पुरोहित मुकेश शर्मा की प्रेरणा से यह समर्पण किया गया। मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया।
वर्तमान में ग्रीष्म अवकाश का समय चल रहा है। इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु नकद राशि, चांदी-सोने के आभूषण या अन्य सामग्री का दान कर रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से सभी दानदाताओं को प्रसाद और दुपट्टा देकर सम्मानित किया जाता है।