Chandigarh News:  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल

0
149
Chandigarh News

Chandigarh News: तपती गर्मी और दिनों-दिन बढ़ते तापमान के कारण समस्त जीव-जंतुओं को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इनमें सबसे अधिक प्रभावित वे निरीह पक्षी हैं, जो तेज धूप, जल की अनुपलब्धता और वातावरणीय असंतुलन के कारण या तो बेहोश हो जाते हैं या दम तोड़ देते हैं। ऐसे कठिन समय में, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के भू-विज्ञान विभाग की ओर से पक्षियों के लिए जल पात्रों की व्यवस्था कर एक प्रेरणास्पद कार्य किया गया है।

यह सराहनीय पहल पर्यावरण संरक्षण में सतत योगदान देने वाले “पर्यावरण मित्र” जगजीत कुमार सुरक्षाविभाग, भूविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सीमा सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मठ कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयं अपने हाथों से पक्षियों के लिए जल पात्र स्थापित किए।
प्रोफेसर सीमा सिंह जी ने इस अवसर पर कहा,
“हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उस प्रकृति को कुछ लौटाएं, जिससे हमने बहुत कुछ पाया है। यह पहल केवल जल पात्र रखने तक सीमित नहीं है, यह एक सोच है – कि हम संवेदनशील बनें, सह-अस्तित्व को समझें और धरती पर