Chandigarh News: पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्कर एवं समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ढकोली पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को 520 ग्राम हीरोइन सहित काबू किया है। इसके अलावा एक कैंटर चालक को 220 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया है।
इस संबंधी एक प्रेस वार्ता दौरान सब डिवीजन जीरकपुर के एसपी जसविंदर सिंह गिल ने बताया की 27 मार्च 2025 को इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह प्रभारी थाना ढकोली की टीम द्वारा मुकदमा नंबर 57 अधीन धारा 2185 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके एक नशा तस्कर बलराज सिंह निवासी तरनतारन को काबू करके उसके कब्जे से 20 ग्राम हीरोइन बरामद की है। बलराज सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ के बाद ढकोली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें इस मुकदमे में गुरमेज सिंह और सुखबीर सिंह को काबू किया गया जिनके कब्जे से 500 ग्राम हीरोइन बरामद हुई।
इसके अलावा ढकोली पुलिस ने उदय भान सिंह निवासी सारंगपुर जिला अंबाला के कैंटर में से 220 पेटी (10560 पौए) अवैध शराब बरामद की जो के सिर्फ चंडीगढ़ में ही बिकने योग्य है जिस पर कार्रवाई करते हुए ढकोली पुलिस ने उदय भान सिंह के खिलाफ मुकदमा नंबर 59 दिनांक 28मई 2025 अधीन धारा 61/1/14 एक्साइज एक्ट दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।