Chandigarh News : इंडस्ट्रियल एरिया में 89 लोगों ने रक्तदान किया

0
202
89 people donated blood in the industrial area

(Chandigarh News) चंडीगढ़। भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं निफा चंडीगढ़ द्वारा रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ के सहयोग से इंडस्ट्रियल एरिया में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।
रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन इंस्पेक्टर सतनाम सिंह एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन एवं चंडीगढ़ युनिवर्सिटी के एडिशनल डायरेक्टर शोशल वेलफेयर सर्विसेज, विंग कमांडर डॉक्टर जेएस मिनहास के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखें और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं निफा चंडीगढ़ के पेटर्न अवतार सिंह स्लारिया डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल भीषण गर्मी की वजह से आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कॉम्पोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान शिविर में 89 लोगों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, मुकेश बंसल, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, विनित जगोता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।