Chandigarh News: बार एसोसिएशन डेराबस्सी के कैंप में 70 लोगों ने किया खूनदान 

0
297
Chandigarh News
Chandigarh News | डेराबस्सी :  बार एसोसिएशन, डेराबस्सी द्वारा स्थानीय तहसील कंपलेक्स में चार साहिबजादों के बलिदान को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें जज समेत करीब 70 लोगों ने रक्तदान किया। पीजीआई से आई टीम ने रक्त यूनिट एकत्र किए। जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के प्रधान हर्ष जोशी ने बताया कि नवरीत कौर जज सीनियर डिवीजन, रमेश कुमार ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट व एसडीएम अमित गुप्ता ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते शमां रोशन कर कार्यक्रम का रस्मी उद्घाटन किया। बार एसोसिएशन के सचिव राम धीमान ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ से आई मेडिकल टीम ने 70 रक्त युनिट एकत्रित किए। इस मौके एसोसिएशन के उप प्रधान जीवन राणा, सेक्रेटरी राम धीमान, जॉइंट सेक्रेटरी नेहा हांडा, कैशियर सतीश कुमार व पूर्व प्रधान विक्रांत भी मौजूद थे।