Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर समेत 7 सस्पेंड चल रहे थे, जिन्हें चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया है। ये ऑर्डर चंडीगढ़ के डीजीपी का कार्यभार देख रहे आई.जी. राजकुमार द्वारा दिए गए हैं। लेकिन इन्हें बहाल तो कर दिया गया है, लेकिन साथ में आदेश दिए गए हैं कि इनके खिलाफ जो आपराधिक और विभागीय जांचें चल रही हैं, वे जांच तब तक चलती रहेंगी और जब तक उनका आखिरी फैसला नहीं आ जाता, तब तक इन पुलिसकर्मियों को किसी भी जिम्मेदारी वाली या महत्वपूर्ण जगह पर नहीं लगाया जाएगा।
इन पुलिसवालों को किया बहाल
इंस्पेक्टर राम रत्तन
एएसआई वरिंदर कुमार राणा
एएसआई/एलआर बलकार सिंह
हेड कांस्टेबल प्रदीप
हेड कांस्टेबल वीरेंद्र
कांस्टेबल रविंदर सिंह
कांस्टेबल पवन सरोहा
पूर्व डीजीपी ने की थी कार्रवाई
चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव द्वारा जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था, उन्हें अब मौजूदा पुलिस प्रशासन ने दोबारा बहाल कर दिया है। हालांकि सुरेंद्र यादव का अब ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन उनके कार्यकाल को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख के लिए जाना जाता है।
पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव ने अपने कार्यकाल में कई बार चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी थी कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी व्यक्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर आता है, उसे पहले बैठाकर उसकी बात को पूरा सुना जाए और फिर उसकी शिकायत पर जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाए।