Chandigarh News: जिला की मंडियों में 38308 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

0
248
Chandigarh News

Chandigarh News:  1 मई रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38308 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18771 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17842 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1695 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।